ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भक्त प्रह्लाद और मोर मुकुट वंशी वाले के जय कारों से गूंज उठा नवगछिया

नवगछिया का शहरी और ग्रामीण इलाका मंगलवार की देर रात भक्त प्रह्लाद और मोर मुकुट वंशी वाले के जय कारों से गूंज उठा | यह जयकारा क्षेत्र के आस पास के ही लोग, युवक और बच्चे लगा रहे थे |

होली के मौके पर भक्त प्रह्लाद और मोर मुकुट वंशी वाले का जयकारा लगाते हुए लोगों की टोलियाँ धीरे धीरे होलिका दहन स्थल की ओर बढ़ती देखी गयी | जिनके हाथों में गोबर से बने छोटे छोटे उपलों की माला, खेतों में तैयार हो रही नयी फसल गेहूं व चना की बालियाँ और एक एक बर्तन भी थे |
ये सभी एक जगह जमा हो कर होलिका दहन के कार्यक्रम को सम्पन्न किया | इस तरह का कार्यक्रम नवगछिया में बाल भारती, मक्खातकिया, हड़िया पट्टी इत्यादि कई जगहों पर मनाया गया | जहां इस होलिका दहन की ज्वाला में लोगों  को नयी फसल की बालियों को सेंकते देखा गया | जहां बाद में इन लोगों द्वारा इस होलिका की जलती ज्वाला को बर्तन में उठा कर अपने घरों को भी ले गए |