ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शिवरात्रि पर होगी शिवलिंग की स्थापना, हर जगह सजेगा दरबार

महा शिवरात्रि के मौके पर नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत यमुनिया ग्राम स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी में बने शिवालय में स्वामी आगामानंद जी महाराज द्वारा नए शिवलिंग की प्राणप्रतिष्ठा की जायेगी | जहां इस ठाकुरबाड़ी में शिवलिंग स्थापना एवं शिवरात्रि पूजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
मंदिर को रंग रोगन कर पूरी तरह से सजाया जा रहा है | साथ ही पूजा पाठ का विधान चालू है |

वहीं नवगछिया शहर के गौशाला स्थित श्री श्री 108 जगतपति नाथ महादेव मंदिर में शिवरात्रि को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। महा शिवरात्रि समिति नवगछिया के सचिव कृष्ण कुमार साह ने बताया कि नवगछिया गौशाला से रविवार संध्या 6 बजे निकलने वाली भोले बाबा की बरात की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसी रात्रि में शादी की रस्म भी पूरी होगी | वहीं 11 मार्च सोमवार को भजन संध्या का आयोजन गौशाला परिसर में किया जाएगा | मंगलवार को प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा |
इसके अलावा बिहपुर के मड़वा स्थित ब्रजलेशवर नाथ महादेव, नवगछिया गौशाला स्थित शिवालय में हजारों की संख्या में श्रद्धालू भोले बाबा का जलाभिषेक करेंगे | साथ ही गरीब दास ठाकुरबाड़ी, घाट ठाकुरबाड़ी, छोटी ठाकुरबाड़ी, चैती दुर्गा स्थान, रेल परिसर स्थित संतोषी माता मंदिर, नया टोला, मील टोला, सिमड़ा, भवानीपुर, रंगरा, गोपालपुर, बीहपुर, नारायणपुर सहित सैकड़ों शिव मंदिरों में सफाई , रंग रोगन के बाद भोले बाबा का दरबार सजाया जा रहा है | यहाँ भी हजारों की संख्या में लोग जलाभिषेक करेंगे |