नवगछिया पुलिस जिला में होली शांति पूर्वक होगी | जिसे शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए 45 जगहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस को तैनात कर दिया गया है | जो हुड़दंगियों की हर गतिविधि पर पूरी नजर रखेंगे |
इसके साथ ही अनुमंडल मुख्यालय में एक नियंत्रण कक्ष भी खोला गया है | जहां 06421-223103 नंबर का टेलीफोन कार्यरत रहेगा | इस दौरान यहाँ 24 घंटे पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है |
जानकारी के अनुसार नवगछिया थाना क्षेत्र में थाना में बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी , तेतरी पकरा में संपत्ति कुमार यादव , धोबोनिया में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद , एनएच 31 पर प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी आमोद कुमार सिंह , मक्खातकिया मानियामोर के लिए सहायक अभियंता अभिजीत कुमार , रसलपुर में कनीय अभियंता नवल किशोर प्रसाद सिंह , तथा नवगछिया बाजार में अंचल अधिकारी मिथिलेश कुमार यादव को प्रतिनियुक्त किया गया है |
इसी प्रकार से परवत्ता थाना क्षेत्र में थाना के अलावा यमुनीया और राघोपुर में दंडाधिकारी एवं पुलिस को तैनात कर दिया गया है | वहीं ढोलबज्जा थाना क्षेत्र में थाना के अलावा कदवा ओपी में दंडाधिकारी एवं पुलिस को तैनात कर दिया गया है | गोपालपुर थाना क्षेत्र में गोपालपुर थाना के अलावा सुकटिया बाजार, पचगछिया, लत्तीपाकड़, बड़ी मकन्दपुर, और आजमाबाद मेन दंडाधिकारी एवं पुलिस को तैनात कर दिया गया है |
रंगरा ओपी में थाना, रंगरा व भवानीपुर में तथा इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में थाना के अलावा कमलाकुंड, छोटी परवत्ता, भीट्ठा, लक्ष्मीपुर में दंडाधिकारी एवं पुलिस को तैनात कर दिया गया है | बिहपुर में थाना, बाभनगामा, मिल्की, जयरामपुर, भ्रमरपुर, सोनवर्षा, गश्ती दल के अलावा झंडापुर ओपी एवं मड़वा में दंडाधिकारी एवं पुलिस को तैनात कर दिया गया है | इसके साथ ही भवानीपुर थाना क्षेत्र में थाना, बलहा व मधुरापुर व बाजार गश्ती दल तथा खरीक थाना क्षेत्र में थाना, मिरजाफरी, ध्रुव गंज, चोरहर व लोकमानपुर में दंडाधिकारी एवं पुलिस को तैनात कर दिया गया है |
इसके साथ ही अनुमंडल मुख्यालय में एक नियंत्रण कक्ष भी खोला गया है | जहां 06421-223103 नंबर का टेलीफोन कार्यरत रहेगा | इस दौरान यहाँ 24 घंटे पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है |
जानकारी के अनुसार नवगछिया थाना क्षेत्र में थाना में बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी , तेतरी पकरा में संपत्ति कुमार यादव , धोबोनिया में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद , एनएच 31 पर प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी आमोद कुमार सिंह , मक्खातकिया मानियामोर के लिए सहायक अभियंता अभिजीत कुमार , रसलपुर में कनीय अभियंता नवल किशोर प्रसाद सिंह , तथा नवगछिया बाजार में अंचल अधिकारी मिथिलेश कुमार यादव को प्रतिनियुक्त किया गया है |
इसी प्रकार से परवत्ता थाना क्षेत्र में थाना के अलावा यमुनीया और राघोपुर में दंडाधिकारी एवं पुलिस को तैनात कर दिया गया है | वहीं ढोलबज्जा थाना क्षेत्र में थाना के अलावा कदवा ओपी में दंडाधिकारी एवं पुलिस को तैनात कर दिया गया है | गोपालपुर थाना क्षेत्र में गोपालपुर थाना के अलावा सुकटिया बाजार, पचगछिया, लत्तीपाकड़, बड़ी मकन्दपुर, और आजमाबाद मेन दंडाधिकारी एवं पुलिस को तैनात कर दिया गया है |
रंगरा ओपी में थाना, रंगरा व भवानीपुर में तथा इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में थाना के अलावा कमलाकुंड, छोटी परवत्ता, भीट्ठा, लक्ष्मीपुर में दंडाधिकारी एवं पुलिस को तैनात कर दिया गया है | बिहपुर में थाना, बाभनगामा, मिल्की, जयरामपुर, भ्रमरपुर, सोनवर्षा, गश्ती दल के अलावा झंडापुर ओपी एवं मड़वा में दंडाधिकारी एवं पुलिस को तैनात कर दिया गया है | इसके साथ ही भवानीपुर थाना क्षेत्र में थाना, बलहा व मधुरापुर व बाजार गश्ती दल तथा खरीक थाना क्षेत्र में थाना, मिरजाफरी, ध्रुव गंज, चोरहर व लोकमानपुर में दंडाधिकारी एवं पुलिस को तैनात कर दिया गया है |