ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

चेकिंग के दौरान 53 लोग पकड़ाये, 10670 का वसूला गया जुर्माना

नवगछिया स्थित आदर्श स्टेशन पर शुक्रवार को ट्रेन और प्लेटफार्म पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया | मुख्य वाणिज्य निरीक्षक रमेश प्रसाद के नेतृत्व में चलाये गये इस चेकिंग अभियान के दौरान 53 लोग बेटिकट के पकड़ाये |
जिनसे रेल नियमों के अनुसार कुल 10670 रुपये का जुर्माना वसूला गया |
इस चेकिंग अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक राम बालक यादव, मुन्ना प्रसाद, विश्वजीत कुमार सहित कई टिकट निरीक्षक के अलावा जीआरपी और आरपीएफ़ के जवान व अधिकारी शामिल थे |
बताते चलें कि नवगछिया में अब रेल टिकट चेकिंग का कार्यालय खुल चुका है | जिसके द्वारा नवगछिया के अलावा थानाबिहपुर, नारायणपुर, कुरसेला इत्यादि स्टेशनों पर अब लगातार चेकिंग अभियान चलेगा |