ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

महिला दिवस पर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का प्रशिक्षण हुआ प्रारम्भ

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शुक्रवार को नवगछिया की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का प्रशिक्षण  प्रारम्भ हुआ | नवगछिया प्रखंड परिसर स्थित ट्रायसम भवन में जिसका उदघाटन गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया सुशील कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया था |

यह जानकारी देते हुए यूको बैंक आर सेटी भागलपुर के निदेशक दिलीप कुमार घोष ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार और बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है | जिसमें 18 से 40 वर्ष उम्र की बीपीएल परिवार की चालीस महिलाओं को जूट उत्पाद से संबन्धित पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा | इसके बाद इन महिलाओं को बैंक से जोड़ते हुए स्वावलंबी बनाने का प्रायास किया जायेगा |
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने मौजूद सभी महिला प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि  आप इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर पूर्ण रुपेण स्वावलंबी बन सकती हैं | नवगछिया की मशहूर मंजूषा पेंटिंग की तरह ही जूट उत्पाद में भी अग्रणी भूमिका अदा करनी है | जिसके बल पर आपके जीवन शैली में निखार आ सकता है |
दिशा ग्रामीण मंच के निदेशक मनोज पाण्डेय ने जूट से बने उत्पाद के लिए बाजार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया | साथ ही कहा कि महिलाओं के समृद्ध होने से ही समाज और राजी के साथ साथ देश समृद्ध हो सकेगा | मौके पर नवजनलोक के निदेशक मदन मोहन ठाकुर ने महिलाओं को स्वावलंबन होने का गुर बताते हुआ कहा कि एक स्वावलंबी महिला ही अपने हर अरमान पूरा कर सकती है | वहीं कार्यक्रम के प्रशिक्षक राजेन्द्र महतो ने धन्यवाद ज्ञापित किया |