बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में कदाचार के आरोप में 64 छात्राओं को निकाले जाने के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने हवाई फायरिंग की गयी.
शेखपुरा जिले में एक केंद्र पर इंटरमीडिएट की परीक्षा में कदाचार के आरोप में 64 महिला परीक्षार्थियों को निष्कासित किये जाने से आक्रोशित लोगों ने परीक्षा केंद्र पर हंगामा और पथराव किया, जिससे आठ पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गये.
अनुमंडल पदाधिकारी मंजूर अली ने बताया कि शेखपुरा शहर स्थित इस्लामिया हाई स्कूल के परीक्षा केंद्र पर कदाचार के आरोप में जिलाधिकारी द्वारा 64 महिला परीक्षार्थियों को निष्कासित किये जाने के बाद नाराज परीक्षार्थियों के सैकड़ों अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र पर पथराव किया.
पथराव में आठ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें भी आयी हैं और लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आत्मरक्षार्थ छह चक्र गोलीबारी करनी पड़ी. नाराज लोगों ने केंद्र के भीतर खड़े तीन सरकारी वाहनों को पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया.
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने शेखपुरा रेलवे स्टेशन के पास खड़ी गया किउल सवारी गाड़ी में तोड़फोड़ की. बाद में पुलिस ने सबको खदेड़ दिया. हंगामे के दौरान प्रथम पाली की परीक्षा करीब एक घंटे तक बाधित रही. दो लोगों को एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया है.
शेखपुरा जिले में एक केंद्र पर इंटरमीडिएट की परीक्षा में कदाचार के आरोप में 64 महिला परीक्षार्थियों को निष्कासित किये जाने से आक्रोशित लोगों ने परीक्षा केंद्र पर हंगामा और पथराव किया, जिससे आठ पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गये.
अनुमंडल पदाधिकारी मंजूर अली ने बताया कि शेखपुरा शहर स्थित इस्लामिया हाई स्कूल के परीक्षा केंद्र पर कदाचार के आरोप में जिलाधिकारी द्वारा 64 महिला परीक्षार्थियों को निष्कासित किये जाने के बाद नाराज परीक्षार्थियों के सैकड़ों अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र पर पथराव किया.
पथराव में आठ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें भी आयी हैं और लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आत्मरक्षार्थ छह चक्र गोलीबारी करनी पड़ी. नाराज लोगों ने केंद्र के भीतर खड़े तीन सरकारी वाहनों को पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया.
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने शेखपुरा रेलवे स्टेशन के पास खड़ी गया किउल सवारी गाड़ी में तोड़फोड़ की. बाद में पुलिस ने सबको खदेड़ दिया. हंगामे के दौरान प्रथम पाली की परीक्षा करीब एक घंटे तक बाधित रही. दो लोगों को एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया है.