ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

3 लाख होगी आयकर छूट की सीमा, 5 लाख तक नहीं देना होगा कोई टैक्स!

आम बजट 2013 में वित्त मंत्री आम आदमी को कई मामलों में राहत दे सकते हैं। सरकार इस बजट में इनकम टैक्स छूट की सीमा को बढ़ाकर 2.60 लाख रुपये कर सकती है। हालांकि, वित्त मंत्री पर इस सीमा को 3 लाख रुपये तक करने को लेकर सरकार का भारी दबाव है। कई कांग्रेसी नेताओं और खुद सोनिया गांधी इस टैक्स छूट को 3 लाख करने को कह रही हैं। 
 उधर, एक अन्य राहत के रूप में आम आदमी को मिलने वाली टैक्स रियायत की दर भी बढ़ सकती है। वर्तमान में बचत के रूप में 1 लाख रुपये तक सेविंग पर टैक्स नहीं लगता है। इस बजट में यह दायरा बढ़कर 2 लाख रुपये हो सकता है। हालांकि, सरकार इस बढ़ी हुई रियायत में सरकारी योजनाओं, पेंशन और इंश्योरेंस संबंधी निवेश को ज्यादा तवज्जो देगी। यानी दोनों को मिलाकर 5 लाख रुपये तक की सैलरी के साथ आम आदमी बचत को दिखाकर टैक्स देने से बच सकेगा। 
 कांग्रेस ने वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से साफ कर दिया है कि अगले साल होने वाले चुनाव से पहले ये आखिरी बजट होने के चलते 2013 बजट में आम आदमी और मध्यम वर्ग के परिवारों को सबसे ज्यादा फायदा दिया जाए। उन्हें लुभाने के लिए इनकम टैक्स में ज्यादा राहत दी जाए। आपको बतातें चलें कि सरकार ही नहीं डीटीसी पर बनी स्टैंडिंग कमेटी ने भी टैक्स छूट की सीमा 3 लाख रुपये तक करने की सिफारिश की है।