ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

इस्लाम की मजबूती के लिए सम्पन्न हुआ इसतमा

नवगछिया में इस्लाम की मजबूती के लिए सम्पन्न हुआ इसतमा | मंगलवार की रात मुमताज़ मोहल्ला स्थित मस्जिद के समीप इस इसतमा में नवगछिया, उजानी, मनिया मोर, मक्खातकिया के अलावा कटिहार, कुरसेला, पुर्णिया, किशनगंज, भागलपुर, बीहपुर, नारायणपुर, खरीक, खगडिया इत्यादि जगहों के इस्लाम
धर्मावलम्बी भारी संख्या में मौजूद थे | जिसमें अल्प वयस्क बच्चों से लेकर बूढ़े तक शामिल देखे गए |
नवगछिया वार्ड पार्षद सोनी इकराम उर्फ इकराम मंसूरी, मुन्नू भाई व इदरीस साहब की देखरेख में संपन्न इसतमा के दौरान कुरान की कई महत्वपूर्ण जानकारिया दी गईं | साथ ही नियम पूर्वक नमाज पढ़ने के फायदे व उसके नियम के बारे में भी बताया गया |