नवगछिया स्थित इंटर स्तरीय विद्यालय में 9 फरवरी से लगा दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर रविवार 10 फरवरी को सम्पन्न हो गया | जहा बिहार मेडिकल फोरम दिल्ली द्वारा टेली हेल्थ की विशेष सुविधा उपलब्ध करायी गयी |
जिसकी सफलता में स्थानीय चिकित्सकों के अलावा विद्यालय परिवार, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार भगत सहित भाजपा कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा |
इस मौके पर बिहार मेडिकल फोरम दिल्ली के महासचिव डा0 राजेश पार्थ सारथी ने बताया कि सांसद सैयद शाहनवाज़ हुसैन के खास प्रयास से लगे इस शिविर में दिल, दिमाग, रीढ़ की हड्डी, कैंसर, पेट, स्त्री रोगियों की जांच की गयी | इस दौरान डा0 सारथी ने यह भी बताया कि बिहार के लाइलाज मरीजों को दिल्ली में बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए बिहार मेडिकल फोरम दिल्ली एक सेतु का काम करेगी |
इस दो दिवसीय विशेष शिविर में डा0 रजनीश कुमार, डा0 संजीव प्रियदर्शी, डा0 मनोज, डा0 इमराना, डा0 स्वरूप मित्रा, डा0 अरुण साह,डा0 पंकज झा, डा0 चन्दन चौधरी, डा0 आध्यानन्द झा सहित लगभग एक दर्जन चिकित्सकों ने हजारों रोगियों की जांच की |
जिसकी सफलता में स्थानीय चिकित्सकों के अलावा विद्यालय परिवार, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार भगत सहित भाजपा कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा |
इस मौके पर बिहार मेडिकल फोरम दिल्ली के महासचिव डा0 राजेश पार्थ सारथी ने बताया कि सांसद सैयद शाहनवाज़ हुसैन के खास प्रयास से लगे इस शिविर में दिल, दिमाग, रीढ़ की हड्डी, कैंसर, पेट, स्त्री रोगियों की जांच की गयी | इस दौरान डा0 सारथी ने यह भी बताया कि बिहार के लाइलाज मरीजों को दिल्ली में बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए बिहार मेडिकल फोरम दिल्ली एक सेतु का काम करेगी |
इस दो दिवसीय विशेष शिविर में डा0 रजनीश कुमार, डा0 संजीव प्रियदर्शी, डा0 मनोज, डा0 इमराना, डा0 स्वरूप मित्रा, डा0 अरुण साह,डा0 पंकज झा, डा0 चन्दन चौधरी, डा0 आध्यानन्द झा सहित लगभग एक दर्जन चिकित्सकों ने हजारों रोगियों की जांच की |