ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 20 लोगों की मौत

इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है | हादसे में करीब 15 से 25 लोगों के मारे जाने की खबर है |
यूपी सरकार ने मारे गए श्रद्धालुओं के आश्रितों को 5 लाख और गंभीर रूप से जख्मी लोगों को एक लाख का मुआवजा देने का एलान किया है.

और भी... http://aajtak.intoday.in/story/many-feared-dead-in-stampede-at-allahabad-railway-station-1-721389.html
मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए उमड़ी भीड़ इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर हादसे का शिकार हो गई। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर चार पर हुआ जहां एक फुटओवर ब्रिज की रेलिंग टूट जाने
और उसके बाद मची भगदड़ में 20 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद जंक्शन पर अफरातफरी मच गई। राहत बचाव का कार्य शुरू हुआ। घायलों को आनन-फानन में रेलवे अस्पताल और आसपास के चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया। प्रधानमंत्री ने इस हादसे पर शोक जताया है तथा रेलवे को जरूरी इंतजामात करने का निर्देश दिया है।
वहीं नवगछिया के श्रद्धालु भगवती पंसारी ने प्रयाग से बताया कि सेक्टर 12 में भी भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई और इस दौरान दो व्यक्तियों की कुचले जाने से मौत होने की खबर है | इनमें एक महिला वाराणसी की है, जबकि एक अधेड़ पुरूष पश्चिम बंगाल से कुंभ स्नान के लिए यहां आए थे |
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्टेशन पर अभूतपूर्व भीड़ थी। भीड़ जब बेकाबू होने लगी तो पुलिस ने उसपर काबू पाने के लिए बलप्रयोग किया। इससे भगदड़ मच गई और लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। भारी भीड़ के दबाव के चलते प्लेटफॉर्म नंबर छह पर फुट ओवर ब्रिज की रेलिंग टूट गई इससे कई लोग ट्रैक पर भी गिर गए। जबकि कई लोग प्लेटफॉर्म पर मची भगदड़ के चलते नीचे गिरकर दब गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फुटओवर ब्रिज पर अनियंत्रित भीड़ काबू करने के लिए रेलवे पुलिस ने लाठियां फटकारीं तो हालात और बेकाबू हो गए। भीड़ के दबाव से रेलिंग चरमरा कर टूट गई। इससे पुल पर सवार तीन दर्जन से अधिक लोग नीचे आ गिरे। मौके पर 13 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोगों ने अस्पताल पहुचने पर दम तोड़ा। हादसे के बाद जंक्शन पर चौतरफा अफरातफरी मच गई। रेलवे प्रशासन ने आनन-फानन में नीचे फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। समाचार लिखे जाने तक 16 लाशें बरामद हो सकी थीं, जिनमें आठ पुरुष और पांच महिलाओं के शव थे। 
इस घटना में अब तक 20 लोगों की मौत की खबर है जबकि कई दर्जन लोग घायल हैं। फिलहाल घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।