ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर में टेम्पो चालक व यात्री हो रहे परेशान

भागलपुर शहर में चालू की गयी नयी यातायात व्यवस्था से टेम्पो चालक व यात्री दोनों परेशान हैं। दस मिनटों का रास्ता लोग आधे घंटे में तय कर रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी तिलकामांझी व इसके आसपास रहने वालों को हो रही है। जहां दूरदराज के लोग तिलकामांझी चौक पर भटकते नजर आ रहे हैं । कचहरी आने-जाने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रूट परिवर्तन होने से रिक्शे वालों की चांदी कट रही है। किराया निर्धारित नहीं रहने के कारण रिक्शा वाले यात्रियों से मनमाना भाड़ा वसूल रहे हैं। 
गुरुवार को शहर में ऑटो के लिए नई यातायात व्यवस्था लागू हो गई। ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनोद कुमार के नेतृत्व में आदमपुर चौक पर सुबह से ऑटो को खंजरपुर की ओर मोड़ दिया जा रहा था। किसी भी ऑटो आयुक्त कार्यालय होकर नहीं जाने नहीं दिया जा रहा था। तिलकामांझी चौक से ऑटो भले ही जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल तक जा रहा था, लेकिन बरारी व सबौर के लिए परिचालन बंद था। अस्पताल जाने वाली ऑटो पांच मिनट के बदले आधे-एक घंटे में खुल रही थी। 
घुरनपीर बाबा मजार होकर वाया आदमपुर एवं भीखनपुर होकर ऑटो स्टेशन जरुर जा रही थी, लेकिन भीखनपुर होकर तिलकामांझी या इससे आगे के लिए परिचालन नहीं हुआ। कचहरी आने वाले यात्रियों को आदमपुर में ही उतरना पड़ रहा था। स्टेशन से तिलकामांझी चौक आने वालों को डीएम आवास के पास उतरना पड़ रहा था। बरारी से तिलकामांझी आने वालों को आनंदगढ़ कॉलोनी, जबारीपुर होकर आना पड़ा। मुंदीचक, भीखनपुर, कचहरी चौक वालों को या तो रिक्शा का सहारा लेना पड़ा या फिर पैदल ही दूरी तय करनी पड़ी। 
रिक्शा वालों ने लोगों की मजबूरी का जमकर फायदा उठाया। दस रुपये के बदले 20 रुपये वसूला गया। लोगों ने प्रशासन के इस निर्णय को तुगलकी फरमान करार दिया है। इधर नगर टेम्पु मालिक चालक संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पुलिस ज्यादती का विरोध किया है। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि यातायात प्रभारी द्वारा लगातार रूट परिवर्तन करने के कारण ऑटो चालक व मालिक को आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। आम लोगों को कचहरी परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों में आने-जाने भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
रूट परिवर्तन के कारण मार्ग लंबा हो गया है और यात्री उचित किराया देना नहीं चाह रहे हैं। जिस होकर ऑटो का परिचालन हो रहा है वह सुरक्षित नहीं है। जिला ऑटो चालक मजदूर यूनियन के अध्यक्ष मो. इसराइल व महासचिव अनिल कुमार ने वरीय पुलिस अधीक्षक केएस अनुपम के जनता दरबार में ज्ञापन देकर ऑटो के सामान्य परिचालन के लिए कुछ सुझाव दिए हैं। नेताओं ने जीरोमाइल होकर आने वाली छोटी गाडि़यों डीएम आवास, मायागंज, खंजरपुर होकर आदमपुर, नगर में परिचालन करने वाले ऑटो को एसएसपी आवास, एमजी रोड एवं मनाली चौक होते हुए भीखनपुर जाने का आदेश निर्गत करने का अनुरोध किया है।