ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहारः सामुहिक सूर्य नमस्कार बना विवादों का आयोजन!

स्वामी विवेकानंद की डेढ़ सौवीं जयंती पर देश के कई हिस्सों में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया. लेकिन बिहार में इस कार्यक्रम पर खूब विवाद हो रहा है. विवादों के बीच बीजेपी नेता और सूर्य नमस्कार आयोजन समिति के अध्यक्ष ताराकांत झा ने मांग कर दी कि सूर्य नमस्कार को पाठ्यक्रम में
शामिल किया जाना चाहिए.
उधर बिहार विधानसभा में विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाए कि सूबे में सरकारी निर्देश पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
दरअसल बिहार सरकार ने पहले स्कूली छात्रों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश जारी किए थे लेकिन उस निर्देश का कुछ संगठनों ने विरोध किया जिसके बाद सरकार ने आदेश में बदलाव किया और सूर्य नमस्कार में शामिल होने का फैसला लोगों पर छोड़ दिया.
सरकार के इस फैसले पर बीजेपी नेता और पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के दबाव में अपना आदेश वापस लिया.