ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया एसपी ने किया साधारण बीमा कंपनी की पहली शाखा का उदघाटन

नवगछिया में साधारण बीमा करने वाली नेशनल इन्स्योरेंस कंपनी की पहली शाखा मंगलवार को खुली | जिसका नवगछिया के एसपी आनंद कुमार सिंह ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर विधिवत उदघाटन किया |

इस मौके पर कंपनी के भागलपुर मण्डल प्रबन्धक विनय कुमार ने बताया कि यह कंपनी 106 साल पुरानी है | जो बिहार झारखंड की अग्रणी साधारण बीमा कंपनी भी है | जिसे भारत सरकार के तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने बिजनेश लीडरशिप के अवार्ड से सम्मानित किया था | वहीं शाखा प्रबन्धक कहलगांव जेके सिंह ने बताया कि यह कंपनी सभी तरह के साधारण बीमा जैसे मोटर वाहन, दुकान, पशु, पम्पसेट, व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, मेडिक्लेम इत्यादिबीमा करती है | जिसकी अब तक नवगछिया में शाखा नहीं रहने के कारण लोगों को कटिहार, पुर्णिया, खगडिया और भागलपुर जाना पड़ता था | यह सुविधा अब नवगछिया में ही उपलब्ध होगी |
मौके पर शाखा प्रबन्धक नवगछिया मोहन प्रसाद वर्मा ने सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया | जहां  बीमा अभिकर्ता राकेश कुमार, राकेश ठाकुर, राकेश कुमार, आत्माराम चौधरी, रतन कुमार सहित दर्जनों ग्राहक मौजूद थे | वहीं मंडल प्रबन्धक के अनुसार इस मौके पर 1.50 लाख का नया बीमा प्रीमियम जमा हुआ |