ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

स्वामी विवेकानंद जयंती पर महाविद्यालय छात्राओं का उत्साह परवान पर

स्वामी विवेकानंद की सार्द्धशती जयंती पर मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय नवगछिया की छात्राओं का उत्साह परवान पर देखा जा रहा है | जहां इसे एनएसएस की छात्राओं द्वारा युवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है |
इसी क्रम में
बुधवार को महाविद्यालय की एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सीता भगत के नेतृत्व में युवा शक्ति, राष्ट्र स्वाभिमान की रक्षा, चुनौतियाँ एवं समाधान पर आधारित कार्यक्रम के तहत भाषण, देश भक्ति गीत इत्यादि की प्रस्तुति की | जिसमें अर्पणा, आराधना, सविता, रश्मि, आईशा , नुशरत, लावली, प्रियंका, सुष्मिता व सपना की काफी प्रशंसा की गयी |