नवगछिया और भागलपुर सहित बिहार में मंगलवार से दिन में चली तेज पछिया हवा ने ठंड व ठिठुरन फिर से बढ़ा दी है ।
न्यूनतम तापमान में तेजी से आ रही गिरावट के कारण सुबह स्कूली बच्चों एवं बूढ़ों की
परेशानी बढ़ गई। शाम होते ही ठंड इतनी तेज हो गई कि बाजार से लोग घर की
ओर निकल
गए। देखते ही देखते सड़कों पर सन्नाटा पसर गया।
मौसम पुर्वानूमान में बताया गया है कि अगले दो-तीन दिनों तक ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है, लेकिन दिन में तेज धूप होने के कारण लोगों राहत मिलेगी। लोगों को फिर से मोटी रजाई का सहारा लेना पड़ा। जो लोग हाफ स्वेटर से काम चला रहे थे वे फुल स्वेटर पहनकर घर से निकले हुए थे।
गए। देखते ही देखते सड़कों पर सन्नाटा पसर गया।
मौसम पुर्वानूमान में बताया गया है कि अगले दो-तीन दिनों तक ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है, लेकिन दिन में तेज धूप होने के कारण लोगों राहत मिलेगी। लोगों को फिर से मोटी रजाई का सहारा लेना पड़ा। जो लोग हाफ स्वेटर से काम चला रहे थे वे फुल स्वेटर पहनकर घर से निकले हुए थे।