
नवगछिया के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय से पहुंची गृह विज्ञान की छात्राओं की शिकायत थी कि लिखित परीक्षा में उम्दा अंक
आने के बावजूद प्रायोगिक परीक्षा में काफी अंक दिए गए हैं। आराधना रानी, प्रिया कुमारी, रीना कुमारी, रोजी, ज्योति आदि छात्राओं ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। पैसे लेकर छात्रों को नंबर बांटे गए हैं। छात्राओं की शिकायत पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव रंजन पोद्दार ने बाह्य परीक्षक डॉ. बिमला को परीक्षा विभाग में बुलाया। छात्राओं ने उनसे अंक देने के तरीके को सार्वजनिक करने की मांग की। उनका आरोप था कि परीक्षा में विद्वता नहीं जेब टटोली गई है। वहीं डॉ. विमला ने इन आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि उन्होंने प्रायोगिक परीक्षा में छात्राओं को क्षमता के अनुसार अंक दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव रंजन पोद्दार ने कहा कि संभावना यह भी है कि काफी कड़ाई से कॉपी जांचने की वजह से छात्राओं को अंक कम आए हैं।