ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

हिमाचल में बर्फबारी से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर होने वाली बारिश और बर्फबारी से लगातार तीसरे दिन जनजीवन प्रभावित रहा.
कई इलाकों का बाकी हिस्से से पूरी तरह संपर्क टूट गया.
लाहौल-स्पीति जिले के उपायुक्त एसएस गुलेरिया ने हिमस्खलन का खतरा देखते हुए लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी.

जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को भी दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.
धल्ली के बाद हिन्दुस्तान-तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया और रामपुर के लिए यातायात बसंतपुर-किंगल सड़क से होकर खोला गया.
मनाली और कुल्लू, पांगी, भरमौर, डोडरा क्वार और खारापत्थर समेत दूसरी ऊंची जगहों का बर्फबारी के कारण संपर्क टूट गया.
कुल्लू, मनाली, लाहौल-स्पीति और दूसरे जगहों पर बारिश और बर्फीली हवाओं की वजह से कंपकंपाती ठंड हो गयी है.
स्थानीय मौसम विभाग कार्यालय ने अगले 24 घंटों में चम्बा, लाहौल-स्पीति,कुल्लू,कांगड़ा, किन्नौर और शिमला जिलों के कुछ इलाकों में भरी बारिश या बर्फबारी का अनुमान लगाया है.
दूरदराज के इलाकों में हिमस्खलन की वजह से यातायात बाधित हो गया.
कसौली में सुबह तक 90 मिलीमीटर बारिश, जुब्बर हट्टी में 75 मिलीमीटर, नाहन में 70 मिलीमीटर, सोलन में 68 मिलीमीटर और सुंदरनगर में 42 मिलीमीटर बारिश हुई.