
चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता राकेश कुमार चौधरी ने बताया कि
अधिवक्ता संघ भवन के ऊपरी तल पर मतदान केन्द्र बनाया गया है। मतदान के लिये किसी भी प्रकार का फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य लाना
अनिवार्य किया गया है। मतदान सुबह 10 : 30 बजे से शाम 4 : 30 बजे तक होगा। अध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव तथा सहायक सचिव सहित सभी पदों के लिये मतदान होगा। मतपत्रों की गिनती भी उसी दिन होगी और चुनाव परिणाम भी इसी दिन घोषित कर दिये जायेंगे।विजयी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण 21 जनवरी को होगा |
अधिकांश अधिवक्ताओं का मानना है कि इस बार के चुनाव में अध्यक्ष पद का चुनाव ज्यादा महत्वपूर्ण है | जहां निवर्तमान अध्यक्ष सत्येन्द्र नारायण चौधरी उर्फ कौशल भी मैदान में डटे हैं | उन्हें लाल मोहन मंडल की करारी टक्कर का सामना करना पड़ेगा |