
बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि बिहार फाउंडेशन के विभिन्न
चैप्टरों के माध्यम से 'बिहार प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना' का भी व्यापक प्रचार-प्रसार विभिन्न राज्यों में कराया जाए ताकि प्रभावित परिवार इससे लाभान्वित हो सकें। साथ ही बिहार सरकार की इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार अपने सदस्यों के बीच करेंगे, जिसके तहत राज्य में आंगनबाड़ी केंद्रों एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना के लिए जमीन दाताओं के नाम पर भवन निर्माण कराए जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में फाउंडेशन के विशेष कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इस योजना के प्रति फाउंडेशन के कई सदस्यों ने जिज्ञासा प्रकट की है। जाहिर हुआ कि फाउंडेशन का कोलकाता एवं दिल्ली चैप्टर अच्छा काम कर रहे हैं। उन्हें संबद्धता प्रदान करने पर विचार किया जा रहा है।
अधिकारियों ने बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री को बताया कि देश-विदेश में बसे करीब दस हजार बिहारी सदस्य बिहार फाउंडेशन से जुड़ गए हैं। बैठक में मोदी ने कहा कि देश-विदेश में बिहारियों द्वारा स्थापित एवं कार्यरत कई संस्थाएं हैं जो बिहार फाउंडेशन से जुड़ना चाहती हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसी संस्थाओं, संगठनों के बारे में जानकारी ले कर उनकी समेकित सूची तैयार की जाए। ऐसी संस्थाओं से निरंतर संपर्क बनाए रखा जाना चाहिए और बाद में इनकी फाउंडेशन से संबद्धता पर भी विचार किया जाएगा। बैठक में बिहार फाउंडेशन के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी अशोक कुमार अग्रवाल एवं प्रबंधक जनसंपर्क सत्यजीत सिंह आदि मौजूद थे।