ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

राज्य में बने 'इनोवेटर काउंसिल'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि राज्य में इनोवेटर काउंसिल की स्थापना की जाए। आविष्कार यानी इनोवेशन, वक्त की मांग है। इसके बिना तरक्की संभव नहीं है। जिन लोगों ने भी इनोवेशन के क्षेत्र में नया काम किया है उनका सर्वे कराकर उन्हें चिह्नित किया जाए। वे बुधवार को स्टेट इनोवेशन कांउसिल की पहली बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि
जिन लोगों ने इनोवेशन किया है उनके साथ बैठक कर यह निर्णय लिया जाये कि उनकी क्या आवश्यकता है। राज्य सरकार उन्हें किस तरह से सहायता दे सकती है।
बैठक के बाद योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव विजय प्रकाश ने बताया कि मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया है कि जो कोई भी नये इनोवेशन का प्रस्ताव लेकर आता है उसे बेहतर ढंग से सुना और समझा जाए। उन्होंने राज्य में इनोवेटर कांउसिल की स्थापना की जाये। इनोवेशन के लिए निधि की व्यवस्था की जाये। बिहार से जो इनोवेटर बाहर हैं और बाहर रहकर अपना काम रहे हैं उन्हें भी आमंत्रित कर उनका सहयोग लिया जाये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इनोवेशन के लिए रोडमैप बनाये जाने के काम में तेजी लाये जाए। बैठक में यह फैसला लिया गया कि इनोवेशन को प्रोत्साहित करने के लिए गवर्नेस, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, बाजार, शिक्षा, शोध एवं दक्षता, सूचना, भूमि, जलवायु एवं पर्यावरण, भौगोलिक प्रतिस्पद्र्धा व सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र में काम करने वाले इनोवेटरों को प्रोत्साहित करने के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया जाये। बैठक में संजय गुहा स्कूल आफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलाजी व आइआइटी, खड़गपुर के विशेषज्ञ ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। इस मौके पर मुख्य सचिव एके सिन्हा, डीजीपी अभयानंद, विकास आयुक्त फूल सिंह, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव अरुण कुमार सिंह उपस्थित थे।