बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव में गत 16 जनवरी को एक खेत में छिपाकर रखे गए देसी बम के फटने से घायल एक बच्चे ने 18 जनवरी को अस्पताल में दम तोड़ा दिया . इस हादसे में नंदलालपुर गांव निवासी सिंहेर राय के पुत्र अंकित कुमार (12) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गये थे. जिनमें से गुलशन मंडल (12) ने शुक्रवार को
सुबह जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जो नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा प्रखण्ड के मुरली पंचायत के चंद्रखड़ा गाँव निवासी देवेंद्र मंडल व रेणु देवी का पुत्र था | जो अपने ननिहाल कहलगांव के नंदलालपुर गांव में रहता था |
गंभीर रूप से घायल दो अन्य बच्चों राधे रजक (13) और भोजल साव (14) का इलाज अभी भी जारी है.
विस्फोट में मामूली रूप से घायल अमर साह (12) को कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी थी.
खरपतवार भरे एक झोले में छिपाकर रखे गये बम को कौतूहलवश इन बच्चों द्वारा झोले से निकाले जाने पर उसमें धमाका हो गया था. कहलगांव के नंदलालपुर गांव में बम विस्फोट की घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।
प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने कहा है कि घटना में घायल बच्चे के परिजनों को विशेष परिस्थिति में 'आउट ऑफ टर्न' इंदिरा आवास आवंटित किया गया है। मृत बच्चे के अंतिम संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना से डेढ़ हजार रुपये दिए गए हैं। आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष से मुआवजा का निर्धारण पटना से ही होगा। इस घटना की रिपोर्ट जिला पदाधिकारी के माध्यम से सरकार को भेजी गई है। मालूम हो कि बुधवार की रात और गुरूवार को अस्पताल जाकर घायल बच्चों से डीएम मिले और चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया। घायल बच्चों की चिकित्सा में प्रभारी एसडीओ सह डीसीएलआर राशिद हुसैन भी सक्रिय रहे।