पुर्णिया जिला की टीकापट्टी पुलिस ने शुक्रवार को कटिहार सीमा पर स्थित भदैया टोला दियारा
क्षेत्र में छापेमारी कर 14 अपराधियों को भारी मात्रा में गोली व एक राइफल के साथ
गिरफ्तार किया है। सभी अपराधी सिमड़ा गांव में जबरन खेत जोतने आए थे। इनके
पास से पुलिस ने 3.15 बोर की एक राइफल, 75 कारतूस,
छह घोड़े, एक पुलिस का बोर्ड लगी मोटर साईकिल सहित चार मोटर साईकिल, एक स्कार्पियो व दो ट्रैक्टर
बरामद किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि पिछले एक माह से सभी अपराधी सिमड़ा के उपेंद्र मंडल, गुलची मंडल, चूलो मंडल, पृथ्वी मंडल, शिव मंडल की चार एकड़ जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए मंडरा रहे हैं। शुक्रवार को सूचना आई कि कुरसेला थाना के भदैया टोला अवधेश नगर सीमा पर सभी अपराधी जमा हुए हैं। टीकापट्टी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। पुलिस को देखते ही 20 की संख्या में जमे अपराधी भागने लगे। इस दौरान 14 अपराधी दबोच लिए गए। जबकि पुलिस बल की कम संख्या के कारण छह हथियार बंद अपराधी भागने में सफल रहे। थोड़ी देर बाद एसडीपीओ धमदाहा संजीत कुमार प्रभात, कुरसेला थानाध्यक्ष एलबी पासवान, मोहनपुर ओपी अध्यक्ष विद्यानंद पांडे भी दलबल के साथ पहुंचे।
टीकापट्टी थानाध्यक्ष ने कहा, सभी अपराधियों को कुरसेला पुलिस को सौंप दिया गया है। इनका सरगना मधेपुरा के चौसा थाना के अरजपुर भिट्ठा का सुनिल मंडल है। गिरफ्तार अपराधियों में इसके अलावा भागलपुर के धोबिनिया गांव निवासी अनिल यादव, संजीत यादव, लक्ष्मण यादव, सर्वण यादव, कृष्ण कुमार यादव, सुभाष यादव, पुनामा नया नगर का मिथिलेश कुमार, ललन यादव, भदैया टोला का कृपानाथ पटेल, कपिल राय, सिमड़ा का खुरची यादव, कटिहार भंगहा का नीरज पटेल व टीकापट्टी का सरयुग मंडल शामिल है। डीएसपी धमदाहा ने कहा, इस उपलब्धि के लिए टीकापट्टी थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस बल पुरस्कार के पात्र हैं।
छह घोड़े, एक पुलिस का बोर्ड लगी मोटर साईकिल सहित चार मोटर साईकिल, एक स्कार्पियो व दो ट्रैक्टर
बरामद किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि पिछले एक माह से सभी अपराधी सिमड़ा के उपेंद्र मंडल, गुलची मंडल, चूलो मंडल, पृथ्वी मंडल, शिव मंडल की चार एकड़ जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए मंडरा रहे हैं। शुक्रवार को सूचना आई कि कुरसेला थाना के भदैया टोला अवधेश नगर सीमा पर सभी अपराधी जमा हुए हैं। टीकापट्टी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। पुलिस को देखते ही 20 की संख्या में जमे अपराधी भागने लगे। इस दौरान 14 अपराधी दबोच लिए गए। जबकि पुलिस बल की कम संख्या के कारण छह हथियार बंद अपराधी भागने में सफल रहे। थोड़ी देर बाद एसडीपीओ धमदाहा संजीत कुमार प्रभात, कुरसेला थानाध्यक्ष एलबी पासवान, मोहनपुर ओपी अध्यक्ष विद्यानंद पांडे भी दलबल के साथ पहुंचे।
टीकापट्टी थानाध्यक्ष ने कहा, सभी अपराधियों को कुरसेला पुलिस को सौंप दिया गया है। इनका सरगना मधेपुरा के चौसा थाना के अरजपुर भिट्ठा का सुनिल मंडल है। गिरफ्तार अपराधियों में इसके अलावा भागलपुर के धोबिनिया गांव निवासी अनिल यादव, संजीत यादव, लक्ष्मण यादव, सर्वण यादव, कृष्ण कुमार यादव, सुभाष यादव, पुनामा नया नगर का मिथिलेश कुमार, ललन यादव, भदैया टोला का कृपानाथ पटेल, कपिल राय, सिमड़ा का खुरची यादव, कटिहार भंगहा का नीरज पटेल व टीकापट्टी का सरयुग मंडल शामिल है। डीएसपी धमदाहा ने कहा, इस उपलब्धि के लिए टीकापट्टी थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस बल पुरस्कार के पात्र हैं।
