ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पाक हुकूमत के खिलाफ कादरी का ऐलान-ए-जंग रंग लाया

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के करप्शन के एक मामले में प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ समेत कई मंत्रियों और अधिकारियों की गिरफ्तारी के आदेश बाद इस्लामी विद्वान डॉ. ताहिरुल कादरी और उनके हजारों समर्थकों ने सुप्रीम कोर्ट को मुबारकबाद दी है।
यहां बता दें कि कादरी ने संसद भंग करने के लिए आज सुबह 11 बजे तक का अल्टिमेटम दिया था।

पाकिस्तान में इस्लामी विद्वान डॉ. ताहिरुल कादरी के करीब एक लाख समर्थक संसद, विधानसभाओं को भंग करने और सरकार के इस्तीफे समेत कई मांगों को लेकर संसद के बाहर जमा थे। कादरी ने सोमवार को इस्लामाबाद से लाहौर के लिए रैली निकाली और लोगों से 'देश बचाइए, सरकार नहीं' नारे के साथ इससे जुड़ने का आह्वान किया था। कादरी का कहना है कि वह अब यहां से तभी हटेंगे, जब मुल्क की हुकूमत बदल जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट के आज मंगलवार के आदेश के अनुसार, पीएम समेत मंत्रियों और अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाना है। पाक पीएम परवेज अशरफ पर रेंटल पावर प्रोजेक्ट में करोड़ों रुपये के घोटले के आरोप हैं। इसमें में वह मुख्य आरोपी हैं। अशरफ के अलावा उनके कई मंत्रियों और पावर कंपनी के अधिकारियों को भी गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है।