उत्तर से आ रही सर्द हवाओं और कोहरे के कारण समूचे राजस्थान में हाड़
कंपाने वाली सर्दी से जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है। राज्य का एकमात्र
पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू शून्य से एक डिग्री कम तापमान के साथ सबसे
सर्द स्थान रहा।
यहां
अधिकतम तापमान १९.४ डिग्री दर्ज किया गया। भीषण सर्दी के चलते यहां सुबह के समय खुले स्थानों पर खड़े वाहनों की छतों, सोलर प्लेटों, पेड़ पौधों के पत्तों तथा जलाशयों के किनारों और फूल पत्तों पर बर्फ की चादर सी जमी देखी गयी। यहां हाड़ कंपा देने वाली ठण्ड ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है जिससे लोगों की दिनचर्या पर खासा असर पड़ा है।
यहां आसमान साफ रहने के कारण धूप तो खिली ङ्क्षकतु बर्फीली हवाओं के चलते रहने से धूप का असर भी कम रहा और सांझ ढलते ही देसी विदेशी पर्यटक होटलों में दुबक गए। मौसम विभाग के अनुसार मरूस्थलीय इलाके में स्थित सीकर जिले के फतेहपुर में पारा शून्य से नीचे दर्ज किया गया वहीं पिलानी में ०.४ डिग्री सेल्सियस, मरूनगरी बीकानेर में ०.४डिग्री, करौली में ०.६ डिग्री, नागौर में ०.७ डिग्री, वनस्थली में १.४ डिग्री, चूरू में २ डिग्री, सीमावर्ती गंगानगर में २.२ डिग्री, सीकर में ३.८ डिग्री,भरतपुर में ३.३ डिग्री, पाली में ३.७ डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में ३.७ डिग्री, उदयपुर में ४.४ डिग्री, जैसलमेर में ३.४ डिग्री, जयपुर में ४.२ डिग्री, अजमेर में ६ डिग्री, कोटा में ७ डिग्री तथा बाड़मेर में ७.१ डिग्री दर्ज किया गया।
राज्य के शेखावाटी अंचल में पिछले एक सप्ताह से पारा लुढ़कने का क्रम बना रहने से और कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया वहीं आसमान साफ रहने के कारण पाला पडऩे से टमाटर और मटर की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। कोहरे के कारण कई ट्रेनें भी दो से तीन घंटे बिलम्ब से चल रही हैं। मरूस्थलीय इलाके में रेत के धोरों के ईदगिर्द रहने वाले लोग भीषण सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। दौसा से प्राप्त समाचार के अनुसार यहां रेलवे स्टेशन पर सर्दी लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी २४ घंटों में सर्दी से विशेष राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
अधिकतम तापमान १९.४ डिग्री दर्ज किया गया। भीषण सर्दी के चलते यहां सुबह के समय खुले स्थानों पर खड़े वाहनों की छतों, सोलर प्लेटों, पेड़ पौधों के पत्तों तथा जलाशयों के किनारों और फूल पत्तों पर बर्फ की चादर सी जमी देखी गयी। यहां हाड़ कंपा देने वाली ठण्ड ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है जिससे लोगों की दिनचर्या पर खासा असर पड़ा है।
यहां आसमान साफ रहने के कारण धूप तो खिली ङ्क्षकतु बर्फीली हवाओं के चलते रहने से धूप का असर भी कम रहा और सांझ ढलते ही देसी विदेशी पर्यटक होटलों में दुबक गए। मौसम विभाग के अनुसार मरूस्थलीय इलाके में स्थित सीकर जिले के फतेहपुर में पारा शून्य से नीचे दर्ज किया गया वहीं पिलानी में ०.४ डिग्री सेल्सियस, मरूनगरी बीकानेर में ०.४डिग्री, करौली में ०.६ डिग्री, नागौर में ०.७ डिग्री, वनस्थली में १.४ डिग्री, चूरू में २ डिग्री, सीमावर्ती गंगानगर में २.२ डिग्री, सीकर में ३.८ डिग्री,भरतपुर में ३.३ डिग्री, पाली में ३.७ डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में ३.७ डिग्री, उदयपुर में ४.४ डिग्री, जैसलमेर में ३.४ डिग्री, जयपुर में ४.२ डिग्री, अजमेर में ६ डिग्री, कोटा में ७ डिग्री तथा बाड़मेर में ७.१ डिग्री दर्ज किया गया।
राज्य के शेखावाटी अंचल में पिछले एक सप्ताह से पारा लुढ़कने का क्रम बना रहने से और कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया वहीं आसमान साफ रहने के कारण पाला पडऩे से टमाटर और मटर की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। कोहरे के कारण कई ट्रेनें भी दो से तीन घंटे बिलम्ब से चल रही हैं। मरूस्थलीय इलाके में रेत के धोरों के ईदगिर्द रहने वाले लोग भीषण सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। दौसा से प्राप्त समाचार के अनुसार यहां रेलवे स्टेशन पर सर्दी लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी २४ घंटों में सर्दी से विशेष राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।