ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पैसेंजर ट्रेन और ट्रेक्टर में टक्कर, सारे यात्री सुरक्षित


एक घंटा बाधित हुआ रेल यातायात
पूर्व मध्य रेल के खरीक और नवगछिया स्टेशन के बीच 55536 डाउन बरौनी कटिहार पैसेंजर ट्रेन और एक ट्रेक्टर में सोमवार की दोपहर टक्कर हो गयी | जिससे ट्रैक्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया | जहां ट्रेन के ड्राइवर ने सावधानी पूर्वक ट्रेन को रोक ली | जिसके फलस्वरूप सारे यात्री सुरक्षित रह गए  |
रेल सूत्रों के अनुसार
यह दुर्घटना दोपहर 12.05 बजे हुई है है | जब यह 55536 डाउन सवारी ट्रेन खरीक स्टेशन से 11.55 में खुल कर नवगछिया स्टेशन पहुँच रही थी | इसी दौरान निर्माणाधीन विजय घाट पक्का पुल के समीप से बालू ढोने वाली ट्रैक्टर रेल ट्रेक पर आ कर बंद हो गयी | मौके पर ट्रेन को आती देख ट्रेक्टर का ड्राइवर भाग गया | जहां ट्रेक्टर इस ट्रेन की चपेट में आ गयी | जो बिना नंबर की नई ट्रेक्टर थी | जिसके मालिक और चालक का पता नहीं चल पाया है |
घटना की सूचना पाते ही रेल सुरक्षा बल के नवगछिया प्रभारी आर मांझी, अंबिका मंडल, राजेश कुमार, जीआरपी के अधिकारी, एसडीपीओ रमाशंकर राय, पुलिस निरीक्षक त्रिपुरारी सिंह, नवगछिया थानाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार, रेल यातायात निरीक्षक संजीव तिवारी, एईएन ठाना बिहपुर आर कुमार, आईओडबल्यू राम श्रित प्रसाद इत्यादि अधिकारियों ने दुर्घटना स्थल का जायजा लिया |
यहाँ मानव रहित रेल क्रासिंग की व्यवस्था है | जहां रेल ओवर ब्रीज बनाने का प्रावधान बताया जा रहा है | जिसका मामला आधार में लटका हुआ है | यहा पहले भी दो तीन बार ऐसे हादसे हो चुके हैं |अब इस समपार पर आवागमन अधिक बढ़ गया है | जहां गेट लगाने की ज्यादा जरूरत महसूस की जा रही है |