ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शराबी आलू : आदमी के बाद अब आलू भी पीने लगे हैं शराब


है न हैरत अंगेज़ बात ! अब आदमी की जगह आलू भी होंगे शराबी | कम समय में आलू की अच्छी पैदावार के लिए फर्खाबाद में एसिड में देसी शराब मिलाकर आलू पर छिड़काव किया जाता है। इससे एक एकड़ फसल पर मात्र सौ रूपये खर्च होते हैं लेकिन एक सप्ताह में उत्पादन दो गुना हो जाता है।
किसानों ने कम लागत में पैदावार बढ़ाने का नया फार्मूला इजाद किया है। इसमें वह जैब्रेलिक एसिड के साथ देसी शराब मिलाते हैं और फसल पर छिड़काव करते हैं। इससे एक सप्ताह में आलू फूलकर दो गुना हो जाता है। मोहम्मदाबाद क्षेत्र में एक-दो किसानों ने इस फार्मूले से लाभ कमाया तो अब इस छिड़काव की होड़ लग गई है। इससे हजारों एकड़ भूमि पर खड़ी आलू पर इसका इस्तेमाल होने लगा।