ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया शहर में कालेज छात्राओं ने निकाली स्वामी विवेकानंद की झांकी


नवगछिया स्थित मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय की छात्राओं की गूंज गुरुवार को नवगछिया शहर में गूंज उठी | जहां इन छात्राओं द्वारा युवा महोत्सव सप्ताह के तहत एक झांकी निकाल कर नवगछिया की सड़कों
पर युवा शक्ति-राष्ट्र शक्ति, नारी शक्ति - राष्ट्र शक्ति के नारे बुलंद किए गए |  इस झांकी को कालेज की प्राचार्या डा0 अर्चना साह ने झंडी दिखा कर कालेज परिसर से रवाना किया |
वहीं प्राचार्या डा0 अर्चना साह ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के मौके पर इस महाविद्यालय की एनएसएस छात्राओं सहित अधिकांश छात्राएं युवा महोत्सव सप्ताह में बढ़ चढ़ कर भाग ले रहीं हैं | जिसमें महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मियों का भी सहयोग मिल रहा है |
मौके पर एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डा0 सीता भगत के अनुसार स्वामी विवेकानंद के रूप में पूजा, भारत माता के रूप में डेजी कुमारी, सरस्वती के रूप में रेखा, झांसी की रानी के रूप में , शारदा के रूप में आइसा , राम कृष्ण के रूप में मोनिका, काली के रूप में कविता, लक्ष्मी के रूप में पूजा ने भाग लिया | जिसमें डा0 रीता राय, डा0 वीरेंद्र कुमार झा, डा0 राजीव सिंह, अरुण कुमार, देवेन्द्र शर्मा, अवधेश साह, सुनील मंडल, व चेतन कुमार ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग दिया |