डीजल
के दाम में आज रात से तीन रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
सरकार ने गुरुवार को डीजल के दाम तय करने का अधिकार तेल कंपनियों के हवाले
करने का फैसला किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आज रात से
डीजल के दाम में तीन रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
याद
रहे कि केलकर कमेटी ने अपनी सिफारिश में कहा था कि चालू वित्तीय वर्ष में
ही डीजल की सब्सिडी आधी कर दी जाए और सरकार इसी ओर बढ़ रही है.
डीज़ल
पर इस समय प्रति लीटर नौ रुपए की सब्सिडी दी जा रही है और सरकार जिस तेज़ी
के साथ केलकर कमिटी की सिफारिशों को लागू करने में लगी हुई है, उससे जाहिर
है कि आने वाले दिनों में डीजल के दाम का लगातार बढ़ना तय है.
