ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शिंदे के 'हिन्दू आतंकवाद' संबंधी बयान के विरोध में बीजेपी आज करेगी प्रदर्शन

'हिन्दू आतंकवाद' को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान के खिलाफ बीजेपी आज अध्यक्ष राजनाथ सिंह की अगुवाई में देशभर में प्रदर्शन करेगी। दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीजेपी के कई बड़े नेता इस प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे।
बीजेपी ने इस मामले को लेकर न केवल शिंदे को पद से हटाए जाने की मांग की है, बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
से माफी मांगने को भी कहा है। बीजेपी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि पार्टी भारत की भगवा परंपराओं और हिन्दुओं के अपमान को बार-बार नहीं सहेगी।
उधर, केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के खिलाफ दिल्ली की साकेत कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है। याचिकाकर्ता का कहना है कि शिंदे के बयान से हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा है और इससे समुदायों के बीच नफरत फैल सकती है।
याचिका में यह भी कहा गया है कि शिंदे का बयान सिर्फ और सिर्फ 2014 के चुनावों के लिए मायनॉरिटी वोट बैंक को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए दिया गया है। अब इस मामले की सुनवाई सोमवार 28 जनवरी को होगी।