गेहूं की एक बार फिर से रिकॉर्ड पैदावार
होने की जमीन तैयार हो गई है। बेहतर मौसम से मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर
प्रदेश में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा गेहूं की बुआई हुई है। जिससे इस
साल 2013 में गेंहू की रिकॉर्ड पैदावार होने की उम्मीद है।
हालांकि
पंजाब और हरियाणा में
गेहूं की बुआई पिछड़ गई है। लेकिन सरकारी आंकड़ों के
मुताबिक 13 दिसंबर तक देश में 227 लाख हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में
गेहूं की बुआई हो चुकी है, जो पिछले साल के मुकाबले करीब 3 फीसदी ज्यादा
है।
गौर करने वाली बात ये है कि देश की ज्यादातर नदियों में जलस्तर बेहद कम है। उत्तर भारत की नहरों में भी पानी की सप्लाई कम है।