
नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत बिहपुर के विधायक ई. कुमार शैलेन्द्र के समर्थन में सोमवार को खरीक प्रखंड के कररहू गाँव स्थित 14 नंबर सड़क पर सत्तारूढ़ दल के सचेतक व गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल का पुतला फूंक डाला। वहीं युवा राजद ने मंगलवार को खरीक बाजार में विधायक ई. कुमार शैलेन्द्र का पुतला दहन करने की घोषणा की है ।
पुतला दहन युवा वर्ग और खिलाडि़यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व मुन्ना कुमार ने किया। इस मौके पर मुन्ना कुमार ने कहा कि विधायक पर गोली चलने के बाद गोपाल मंडल का बयान बचकाना है और इससे पता चलता है कि वे दो टर्म विधायक जरूर बन गए हों, लेकिन वे जनता की सेवा की भावना मामले में कच्चे हैं। युवकों ने कहा कि गोपाल मंडल को सामूहिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। अगर जल्द से जल्द गोपाल मंडल अपना बयान वापस नहीं ले लेते हैं तो उनके विरूद्ध और ज्यादा उग्र आंदोलन किया जायेगा।
बिहपुर विधायक का पुतला आज होगा दहन :
युवा राजद की ओर से मंगलवार को खरीक बाजार में विधायक ई. कुमार शैलेन्द्र का पुतला दहन किया जायेगा। इस आशय की जानकारी राजद नेता अरुण कुमार यादव ने दी । वहीं मंगलवार को बिहपुर रेलवे स्टेशन गोलम्बर के पास क्षेत्रीय विधायक ई. शैलेन्द्र एवं राज्य सरकार का पुतला राजद फूंकेगा।
राजद नेताओं ने बताया कि विधायक जनता का ध्यान क्षेत्र के विकास कार्यो से हटाने के लिए गोलीकांड की झूठी कहानी फैलाकर सस्ती लोकप्रियता बटोरने की कोशिश कर रहें है। इसी मुद्दे पर राजद 24 दिसम्बर को बिहपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष महाधरना देगा।