ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खुश खबरी : भागलपुर-पटना वॉल्वो बस सेवा आज से

गौरव लग्जरी की भागलपुर-पटना वॉल्वो बस सेवा 11 दिसंबर से शुरू हो रही है। इसके लिए कंपनी की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। भागलपुर से पटना के लिए बस बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के तिलकामांझी स्थित बस स्टैंड से सुबह
छह बजकर 30 मिनट पर खुलेगी और यही बस पटना से भागलपुर के लिए रात 10 बजे खुलेगी। भागलपुर से पटना का किराया चार सौ रखा गया है। इसकी बुकिंग ऑन लाइन होगी।
टिकट की ऑनलाइन बुकिंग निगम के बस स्टैंड एवं डिक्शन मोड़ स्थित बस स्टैंड के अलकापुरी काउंटर नंबर एक से होगी। टिकट काउंटर तैयार कर लिया गया है। टिकट 11 दिसंबर सुबह से कटनी शुरू होगी। यह जानकारी गौरव लग्जरी के मार्केटिंग मैनेजर राकेश कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि बस भगलपुर से खुलने के बाद सीधे पटना ही रुकेगी। यह बस नवगछिया जीरोमाइल बेगूसराय होते हुए पटना तक जाएगी। बस में यात्रियों को पानी व कंबल की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि भागलपुर से पूर्णिया के लिए भी बस सेवा 11 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। पूर्णिया से वॉल्वो बस सुबह नौ बजे भागलपुर के लिए रवाना होगी।
यही बस भागलपुर से पूर्णिया के लिए दोपहर तीन बजे रवाना होगी। भागलपुर से पूर्णिया का किराया दो सौ रुपये के आसपास है। उन्होंने बताया कि भागलपुर से वॉल्वो बस टाटा, रांची व कोलकाता के लिए भी चलाई जाएगी। इसके लिए शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। यह बस बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधीन प्राइवेट पार्टनरशिप पर चलेगी।
बताते चलें  कि गौरव लग्जरी हैदराबाद की कंपनी है। कंपनी की बस अभी पटना से उत्तर एवं दक्षिण बिहार के लिए चल रही है। भागलपुर से बस चलाने की योजना छह सात माह पहले ही बनी थी। लेकिन तकनीकी कारणों से बस सेवा शुरू नहीं हो पा रही थी।