आशिहारा कराटे इन्टरनेशनल ने एसआइएस कैंप पलामू में आयोजित प्री कमांडो एंड सरवाइवल कैंप सह ग्रेडिंग के लिए गुरुवार को टीम का चयन किया
गया । नवगछिया एवं कहलगांव
के खिलाडियों का यह चयन बिहार झारखंड के चीफ डा0 गौतम कुमार भारती ब्लैक बैल्ट फिप्थ डॉन द्वारा किया गया |
इस दौरान ब्लेक बेल्ट थर्ड डॉन के लिये मनोज कुमार यादव, ब्लेक बेल्ट फर्स्ट डॉन के लिये अमित कुमार के अलावे खिलाड़ी के रूप में नवनीत कुमार, विक्की कुमार, राहुल कुमार, धर्मेन्द्र, शंकर, मुकेश, दीपक, अक्षय, विक्रम, नीरज, सोनु, दीपक चंकी शामिल हैं। रोबिन चौधरी के नेतृत्व में यह टीम पलामु पहुंचेगी | जिसे प्रख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ. बीएल चौधरी ने आई केयर सेंटर से पूरे टीम को शुभकामनाएं देते हुए विदा किया।
इस दौरान ब्लेक बेल्ट थर्ड डॉन के लिये मनोज कुमार यादव, ब्लेक बेल्ट फर्स्ट डॉन के लिये अमित कुमार के अलावे खिलाड़ी के रूप में नवनीत कुमार, विक्की कुमार, राहुल कुमार, धर्मेन्द्र, शंकर, मुकेश, दीपक, अक्षय, विक्रम, नीरज, सोनु, दीपक चंकी शामिल हैं। रोबिन चौधरी के नेतृत्व में यह टीम पलामु पहुंचेगी | जिसे प्रख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ. बीएल चौधरी ने आई केयर सेंटर से पूरे टीम को शुभकामनाएं देते हुए विदा किया।