ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मोदी का शपथ ग्रहण आज, जयललिता, राज ठाकरे भी रहेंगे मौजूद

गुजरात विधानसभा चुनावों में जीत की हैट्रिक लगाने वाले नरेंद्र मोदी आज लगातार चौथी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। सरदार पटेल स्टेडियम में सुरक्षा का भारी बंदोबस्त किया गया है, जहां मोदी सुबह लगभग 11 बजे एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के अलावा तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता भी भाग लेंगी। शपथ ग्रहण समारोह में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे भी मौजूद रहेंगे। राज ठाकरे को नरेंद्र मोदी ने खुद न्योता भेजा है।
इससे पहले, मंगलवार को विधायक दल की बैठक में भाषण देते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर किसी भी विधायक को लगता है कि उनकी जीत नरेंद्र मोदी की वजह से हुई है, तो यह पूरी तरह गलत है। मोदी ने कहा कि गुजरात में बीजेपी की सरकार ने देश के सभी राजनैतिक दलों को सिखाया है कि सरकार कैसे चलाई जाती है और विकास कैसे किया जाता है।
मोदी को पहली बार साल 2001 में केशुभाई पटेल की जगह मुख्यमंत्री बनाया गया था। उसके बाद उन्होंने गुजरात दंगों के बाद हुए 2002 के चुनावों में और फिर 2007 के विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल की।