खास खबर
शुक्रवार को खबर मिली थी कि चंडीगढ़ के मोहाली में 48 घंटे में एक 10 मंजिला बिल्डिंग बन रही है। जिसकी ताजा अपडेट यह है कि यह अनूठी इमारत ठीक 48 घंटे में बनकर तैयार है। इस भवन का शिलान्यास पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने दो दिनों पहले ही किया था। शनिवार को लाल और भूरे रंग की यह 10 मंजिला बिल्डिंग 'इंस्टाकॉम' तय समय पर तैयार खड़ी है ।
बिल्डिंग का निर्माण गुरुवार शाम 4.30 बजे शुरू किया गया था। शुक्रवार शाम तक इसकी सात मंजिलें तैयार हो चुकी थीं।
शनिवार को 48 घंटे की समय सीमा पूरा होने तक इमारत पूरी तरह तैयार थी। हालांकि इंजिनियर खिड़कियों में शीशे लगाने तथा अन्य आंतरिक सज्जा का काम कर रहे थे। बिल्डिंग मटीरियल एक नजदीकी कारखाने में दो महीने से बनाया जा रहा था। इस बिल्डिंग में 200 टन से अधिक स्टील लगा।
बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी सिनर्जी थ्रिसलिंग्टन के एक अधिकारी ने कहा, 'हमारी कोशिश 48 घंटे में 10 मंजिला भवन खड़ा करने की थी। हम यह साबित करना चाहते थे कि यह हो सकता है। यह टारगेट 48 घंटे के भीतर हासिल हो गया। फिनिशिंग का कुछ काम रह गया है। यह सिर्फ एक मॉडल स्ट्रक्चर है।'
कंपनी के मालिक हरपाल
सिंह ने दावा किया था कि 48 घंटे में 10 मंजिला भवन तैयार हो जाएगा।
चंडीगढ़ के जेडब्ल्यू मेरियट होटल के मालिक हरपाल सिंह ने यहां कहा था, 'यह
48 घंटे में तैयार होने वाला देश में अपनी तरह का पहला भवन होगा। भवन के
नक्शे को भूकंप के जोन पांच क्षेत्र के लिए मंजूर किया गया है, जो सबसे
खतरनाक क्षेत्र माना जाता है।'
शुक्रवार को खबर मिली थी कि चंडीगढ़ के मोहाली में 48 घंटे में एक 10 मंजिला बिल्डिंग बन रही है। जिसकी ताजा अपडेट यह है कि यह अनूठी इमारत ठीक 48 घंटे में बनकर तैयार है। इस भवन का शिलान्यास पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने दो दिनों पहले ही किया था। शनिवार को लाल और भूरे रंग की यह 10 मंजिला बिल्डिंग 'इंस्टाकॉम' तय समय पर तैयार खड़ी है ।
बिल्डिंग का निर्माण गुरुवार शाम 4.30 बजे शुरू किया गया था। शुक्रवार शाम तक इसकी सात मंजिलें तैयार हो चुकी थीं।
शनिवार को 48 घंटे की समय सीमा पूरा होने तक इमारत पूरी तरह तैयार थी। हालांकि इंजिनियर खिड़कियों में शीशे लगाने तथा अन्य आंतरिक सज्जा का काम कर रहे थे। बिल्डिंग मटीरियल एक नजदीकी कारखाने में दो महीने से बनाया जा रहा था। इस बिल्डिंग में 200 टन से अधिक स्टील लगा।
बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी सिनर्जी थ्रिसलिंग्टन के एक अधिकारी ने कहा, 'हमारी कोशिश 48 घंटे में 10 मंजिला भवन खड़ा करने की थी। हम यह साबित करना चाहते थे कि यह हो सकता है। यह टारगेट 48 घंटे के भीतर हासिल हो गया। फिनिशिंग का कुछ काम रह गया है। यह सिर्फ एक मॉडल स्ट्रक्चर है।'