केंद्रीय चयन पार्षद द्वारा वर्ष 2012 के लिए सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा नवगछिया में भी 9 दिसंबर रविवार को होगी | इसके लिए नवगछिया में छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं | जहां दो पालियों में परीक्षा होगी | प्रथम पाली में 2667 तथा द्वितीय पाली में 2666 कुल 5333 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे | इस परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन
या कोई भी इलेक्ट्रोनिक उपकरण पर पूर्ण पाबंदी रहेगी | सभी केन्द्रों पर विडिओग्राफी भी होगी | परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के अलावा अपना एक पहचान पत्र अलग से भी लाना होगा |
यह जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने देते हुये बताया कि इस परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के आस पास के सभी फोटोस्टेट एवं सायबर केंद्र बंद रहेंगे | अनुमंडल पदाधिकारी के अनुसार सिपाही भर्ती की इस परीक्षा के लिए प्रत्येक पाली में मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में 500, इंटर स्तरीय विद्यालय में 550, इंटर स्तरीय रुंगटा बालिका विद्यालय में 384, राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय में 320, जीबी कालेज में 613, बनारसी लाल सराफ़ कामर्स कालेज में 320 कुल 2666 परीक्षार्थी दो पाली में परीक्षा देंगे | पूर्णतः कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए हर संभव उपाय किए जाएँगे |
या कोई भी इलेक्ट्रोनिक उपकरण पर पूर्ण पाबंदी रहेगी | सभी केन्द्रों पर विडिओग्राफी भी होगी | परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के अलावा अपना एक पहचान पत्र अलग से भी लाना होगा |
यह जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने देते हुये बताया कि इस परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के आस पास के सभी फोटोस्टेट एवं सायबर केंद्र बंद रहेंगे | अनुमंडल पदाधिकारी के अनुसार सिपाही भर्ती की इस परीक्षा के लिए प्रत्येक पाली में मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में 500, इंटर स्तरीय विद्यालय में 550, इंटर स्तरीय रुंगटा बालिका विद्यालय में 384, राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय में 320, जीबी कालेज में 613, बनारसी लाल सराफ़ कामर्स कालेज में 320 कुल 2666 परीक्षार्थी दो पाली में परीक्षा देंगे | पूर्णतः कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए हर संभव उपाय किए जाएँगे |