ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया ने धोबीनिया को चार विकेट से हरा टी 20 का फाइनल जीता

नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत नगरह गाँव के एमसीसीएन मैदान में शनिवार को हाई स्कूल नवगछिया की टीम ने धोबीनिया की टीम को चार विकेट से हरा कर टी 20 का फाइनल मैच जीत लिया | स्व0 निर्भय कान्त झा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के इस मौके पर नगरह  ग्राम पंचायत के मुखिया भारत लाल पासवान एवं पेक्स अध्यक्ष अभय कुमार झा ने विजेता टीम को शील्ड प्रदान कर उत्साह वर्धन किया |
इस फाइनल मैच के दौरान नवगछिया के शिकारी को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया | जिसने 42 गेंदों पर सर्वाधिक 76 रन बनाए | जिसमें 8 छक्का और 5 चौका भी लगाया | वहीं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब धोबीनिया के धनंजय को दिया गया | जिसने 81 रन बनाए और 4 विकेट भी लिए | इस मैच के दौरान एम्पायर की भूमिका में नवनीत चौहान और सोनू चौहान थे तथा स्कोरर की भूमिका में कुन्दन झा | जहां तास जीत कर धोबीनिया की टीम 19.4 ओवर में कुल 169 रन बना सकी थी | वहीं नवगछिया की टीम ने 16.4 ओवर में छक्का मार कर 173 रन बना कर जीत हासिल की |