विद्यार्थी परिषद ने महिला महाविद्यालय में मनाया परिषद का स्थापना दिवस
नवगछिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय इकाई में विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस सफ्ताह का आयोजन का उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख दक्षिण बिहार हैप्पी आनंद,राष्ट्रीय कला मंच प्रांत संयोजक विश्वास वैभव, मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय के प्राचार्य राजीव सिंह, प्रांत सह छात्रा प्रमुख साक्षी भारद्वाज, शिक्षिका प्रो.सुनीति,कॉलेज अध्यक्ष दीक्षा मिश्रा, कॉलेज मंत्री मौसम सिंह निषाद के दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर प्रथम दिन विद्यार्थी परिषद के द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं के बीच संगोष्ठी का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का संचालन कॉलेज अध्यक्ष दीक्षा मिश्रा ने किया।संगोष्ठी का विषय परिवेश राष्ट्रीय कला मंच प्रांत संयोजक विश्वास वैभव ने किया।विश्वास वैभव ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इतिहास विकास पर व्याख्या की। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद का स्थापना भारत के स्वाधीनता के लड़ाई के बाद 1949 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विस्तारक एवं स्वयंसेवक बलराज मधुक के प्रयासों से की गई। विद्यार्थी परिषद ज्ञान,शील और एकता के मूल मंत्र पर चलती है। विद्यार्थी परिषद का लक्ष्य है राष्ट्र पुनर्निर्माण करना। राष्ट्र पुनर्निर्माण व्यक्ति निर्माण के माध्यम से किया जाना चाहिए।इसके बाद 1957 में विद्यार्थी परिषद को एक नया आयाम देने का काम प्रोफेसर यशवंत राव केलकर ने किया। प्रोफेसर यशवंत राव केलकर एक शिक्षक कार्यकर्ता के रूप में विद्यार्थी परिषद के नए शिल्पकार बने। विद्यार्थी परिषद मात्र एक ऐसा संगठन छात्र संगठन है जिसके कार्यकर्ता शिक्षक भी होते हैं। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने इंदिरा गांधी के सरकार के समय एक लंबा आंदोलन और संघर्ष किया। राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख दक्षिण बिहार हैप्पी आनंद ने बताया कि विद्यार्थी परिषद भारत को वैभव और विश्व पटल पर पुनः चमकता सूर्य के तरह स्थापित करने के लिए कार्य करते आ रही है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पीढ़ी दर पीढ़ी कार्य करके आज 77वां स्थापना दिवस मना रहे हैं। विद्यार्थी परिषद का कार्य कई देशों में अलग अलग नामों से जाना जाता है।विद्यार्थी परिषद का कार्य कई आयामों में है सेवा का कार्य सेवार्थ विद्यार्थी के माध्यम से होता है,जल जमीन जानवर जंगल जन पर्यावरण का कार्य विकासार्थ विद्यार्थी के माध्यम से होता है, विद्यार्थी की कला एवं प्रतिभा को मंच देने का कार्य राष्ट्रीय कला मंच के माध्यम से होता है तो खेल गतिविधि का कार्य खेलो भारत के माध्यम से होता है।मदन अहिल्या महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजीव सिंह ने बताया कि विद्यार्थी परिषद सभी छात्र संगठन के से अलग हैं। विद्यार्थी परिषद में मुझे भी जुड़ कर कुछ दशक पहले कार्य करने का मौका मिला है। प्रांत सह छात्रा प्रमुख साक्षी भारद्वाज ने बताया कि हम सभी छात्रा को कॉलेज इकाई को मिलकर एक नई सक्षम कॉलेज इकाई बनाना है। कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से हर एक छात्रा को सदस्य बनाना है।धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज मंत्री मौसम सिंह निषाद के किया।कार्यक्रम में हैप्पी आनंद भारद्वाज, विश्वास वैभव, प्रो. राजीव सिंह, प्रो सुनीति , साक्षी भारद्वाज, दीक्षा मिश्रा,मौसम सिंह निषाद,रौशनी कुमारी,शुभम झा, शिवानी भारद्वाज, तन्नु कुमारी, सहित दर्जनों छात्रा उपस्थित थी।