ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भारत को पाकिस्तान ने पाँच विकेट से हराया

भारत को पाकिस्तान ने पाँच विकेट से हराया | इस मैच के दौरान जहां भारत ने बीस ओवर में 9 विकेट पर  133 रन बनाया था | वहीं पाकिस्तान ने इसके जवाब में 5 विकेटके नुकसान पर 19.4 ओवर में 134 रन बना डाला | सोएब मल्लिक के अंतिम सिक्स के साथ पाकिस्तान को जीत हासिल हो गयी |

पाकिस्तान के 19.4 ओवर में 134 रन 5 विकेटके नुकसान पर रन रेट 6.76 सोएब मल्लिक का लगा तीसरा सिक्स
पाकिस्तान के 19 ओवर में 124 रन 5 विकेटके नुकसान पर रन रेट 6.53  
पाकिस्तान के 18.5 ओवर में 123 रन 5 विकेटके नुकसान पर रन रेट 6.53  कामरान अकमल आउट 
 पाकिस्तान के 18 ओवर में 120 रन 4 विकेटके नुकसान पर रन रेट 6.67 कामरान अकमल मैदान में
 पाकिस्तान के 17 ओवर में 118 रन 4 विकेटके नुकसान पर रन रेट 6.87  मो0 हाफ़िज़ आउट 
पाकिस्तान ने 16 ओवर में 112 रन 3 विकेटके नुकसान पर रन रेट 6.72 मो0 हाफ़िज़ का दूसरा सिक्स पाकिस्तान ने 15 ओवर में 99 रन 3 विकेटके नुकसान पर रन रेट 6.52 सोएब मललिक का लगा दूसरा सिक्स
पाकिस्तान ने 14 ओवर में 83 रन 3 विकेटके नुकसान पर रन रेट 5.93 मो0 हाफ़िज़ ने लगाया दूसरा सिक्स 
पाकिस्तान ने 13 ओवर में 72 रन 3 विकेटके नुकसान पर रन रेट 5.54
पाकिस्तान ने 12 ओवर में 68  रन 3 विकेटके नुकसान पर रन रेट 5.67  सोएब मललिक ने मारा पहला सिक्स
 पाकिस्तान ने 11 ओवर में 58  रन 3 विकेटके नुकसान पर रन रेट 5.27 
 पाकिस्तान ने 9 ओवर में 41 रन 3 विकेटके नुकसान पर 
 भारत के 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 8 ओवर में 33 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं.भारत के 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 4 ओवर में 17 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं.
नासिर जमशेद बोल्ड भुवनेश्वर 2 रन. अहमद सहजाद 5 रन बनाकर भुवनेश्वर का शिकार बने. तीसरे विकेट के रूप में उमर अकमल बिना कोई रन बनाए भुवनेश्वर का शिकार बने.