ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गैंगरेप पीड़ित की हालत में सुधार, आज कर रही हैं बात

गैंगरेप पीड़ित लड़की का मेडिकल बुलेटिन जारी हुआ है। डॉक्टरों ने बताया है कि कल के मुकाबले लड़की की हालत थोड़ी बेहतर है। प्लेटलेट्स चढ़ाने के बाद काउंट 80 हजार के पास पहुंच गया है। डॉक्टरों ने बताया है कि लड़की होश में है और वो बात कर रही हैं। साथ ही साथ वेंटिलेटर सपोर्ट कम किया गया है। मनोचिकित्सक ने बताया कि लड़की अपने जीवन को लेकर
बहुत आशावादी है।
दरअसल 16 दिसंबर दिल्ली के वसंत विहार इलाके में गैंगरेप का शिकार हुई पीड़ित लड़की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टरों का कहना है कि सोमवार को इन्फेक्शन के चलते खून बह रहा था। जिस वजह से प्लेटलेट्स भी कम हो गया था। और उसे फिर से वेंटिलेटर पर रखना पड़ा था।