ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

उत्साह से मनाया गया भैयादूज

भाई बहन के रिश्तों में प्रेम व प्रगाढ़ता पैदा करने वाला प्रमुख त्योहार भैयादूज गुरुवार को नवगछिया और भागलपुर शहर में उत्साह से मनाया गया। बहनों ने भाइयों के मस्तक पर तिलक लगाकर उनके स्वस्थ, सफल व दीर्घ जीवन की कामना की। भाइयों ने बहन की रक्षा का संकल्प दोहराया।
शुभ मुहूर्त में मनाए गए त्योहार के पीछे कथा चर्चित है कि एक बार
यमराज की बहन यमुना नदी भाई की शाम तक प्रतीक्षा करती रही परंतु भाई नहीं आया। देर शाम पहुंचे भाई ने नाराज बहन को मनुहार करके मनाया। उसे वरदान दिया कि आज के बाद जो भाई बहन की उपस्थिति में यमुना नदी में स्नान करेंगे, उन्हें मृत्यु भय व मृत्यु का कष्ट नहीं होगा। परंपरा है कि भैया दूज के दिन भाई बहन के यहां भोजन करता है और उसे उपहार देता है। लेकिन समय बदला तो बहन भी भाई के घर पहुंचने लगीं। इन्हीं परंपराओं के साथ शहर में भैयादूज उल्लास के साथ मनाई गई। नए वस्त्रों में सजी धजी बहनों ने पूजा अर्चना के बाद भाई के मस्तक पर रोली-चावल का टीका लगाया और शुभाशीष दिया। भाइयों ने यथाशक्ति उपहार देकर विश्वास दिलाया कि वे हर संकट में बहन के साथ रहेंगे। इसके साथ भाई-बहन के प्रेम की डोर और मजबूत हो गई।