बिहार के वैशाली जिले के जनदाहा थाना
क्षेत्र में गुरुवार को अज्ञात लोगों ने लोक जनशक्ति पार्टी(एलजेपी) के एक
नेता की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस
के अनुसार एलजेपी के नेता और ठेकेदार अशोक सिंह कुशवाहा सुबह पानपुर स्थित
आवास से टहलने निकले थे कि पहले से ही घात लगाए लोगों ने उन पर फायरिंग कर
दी। गोली लगने से घटना स्थल पर ही
उनकी मौत हो गई। कुशवाहा जनदाहा प्रखंड
के पूर्व अध्यक्ष बताए जाते हैं।
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार इस मामले की
प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। घटना के विरोध में उत्तेजित
लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम
खुलवा दिया।
इससे पहले भी बिहार के शिवहर में अगस्त में एलजेपी के शिवहर अध्यक्ष संजय कुमार की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।