कल देंगे थाना में हाजिरी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अधिकार यात्रा के दौरान नवगछिया के रास्ते भागलपुर जाने के क्रम में तथा सभा के दौरान किसी प्रकार की अवांछित घटना नहीं हो इसके लिये नवगछिया अनुमंडल के सात शिक्षक नेताओं से शनिवार को धारा १०७ के तहत जमानती बांड लिये गये। इसके साथ ही इन्हें कल यानि रविवार सात अक्तूबर को थाना में अपनी उपस्थिति भी दर्ज करानी है। इस व्यवस्था को शिक्षक वर्ग काफी गलत मान रहा है। जिसे ये लोग अघोषित आपातकाल भी कह रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अधिकार यात्रा के दौरान नवगछिया के रास्ते भागलपुर जाने के क्रम में तथा सभा के दौरान किसी प्रकार की अवांछित घटना नहीं हो इसके लिये नवगछिया अनुमंडल के सात शिक्षक नेताओं से शनिवार को धारा १०७ के तहत जमानती बांड लिये गये। इसके साथ ही इन्हें कल यानि रविवार सात अक्तूबर को थाना में अपनी उपस्थिति भी दर्ज करानी है। इस व्यवस्था को शिक्षक वर्ग काफी गलत मान रहा है। जिसे ये लोग अघोषित आपातकाल भी कह रहे हैं।