ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मियां-बीवी की सरकार ने बिहार को खंडहर बना दिया था: नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया की सभा में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की पूर्ववर्ती सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने शनिवार को कहा कि मियां-बीवी की सरकार ने तो बिहार को खंडहर में तब्दील कर दिया था।
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अधिकार यात्रा के सिलसिले में पूर्णिया में जनसभा करने पहुंचे नीतीश ने नाम लिए बिना आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और राबड़ी देवी को आड़े हाथों लिया। नीतीश कुमार ने कहा कि पति-पत्नी की सरकार ने तो अपने कार्यकाल के दौरान बिहार को खंडहर में तब्दील कर दिया था। लालू जी जिस सड़क पर परिवर्तन यात्रा के लिए निकले हैं उसे हमने ही बनाया है।
बीते दिनों अपनी सभाओं के दौरान हिंसा और तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। जिला मैदान में सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार सभी को है। लोकतंत्र में शांति से आलोचना का अधिकार सभी को है। अभिव्यक्ति की आजादी हमारे नागरिकों का संवैधानिक अधिकार है। यह आलोचना यदि अपशब्द का रूप ले लेती है तो दुःखद स्थिति है। बिहार में सुशासन पर सवाल उठाने वाले बीजेपी के सांसद उदय सिंह की वेदना रैली की भी नीतीश ने परोक्ष रूप से कड़ी आलोचना की।