ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सुरसा डायन की नजर रेलवे के समोसे पर

आपको यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन यकीन करना ही होगा कि सुरसा नामक महंगाई डायन की नजर अब रेलवे के समोसे पर लग चुकी है। बाजार में भले ही पांच रुपये में बेहतर समोसा उपलब्ध है परंतु रेलवे ने अब एक समोसे की कीमत 9.50 रुपये तय कर दी है। निरंतर बढ़ रही महंगाई के बीच रेलवे ने समोसे के साथ साथ 95 खाद्य पदार्थो के दाम बढ़ा दिए हैं। अब ट्रेन में खानपान की अधिक कीमत चुकानी होगी ।
किराये पर सर्विस टैक्स लागू करने के बाद रेलवे ने चुपके से खानपान भी महंगा कर दिया है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि दाम बढ़ाने के 10 दिनों बाद रेलवे बोर्ड ने सर्कुलर जारी किया। बोर्ड की ओर से पहली अक्टूबर से ही सर्विस टैक्स के नाम पर खाद्य पदार्थो की कीमत 25 से 40 फीसद बढ़ा दी गई है। हालांकि ट्रेनों में इसे 10 अक्टूबर से लागू किया गया है। बाजार में भले ही पांच रुपये में बेहतर समोसा उपलब्ध है परंतु रेलवे ने अब एक समोसे की कीमत 9.50 रुपये तय कर दी है। निरंतर बढ़ रही महंगाई के बीच रेलवे ने 95 खाद्य पदार्थो के दाम बढ़ा दिए हैं। इसका कारण कंपनी व ठेकेदारों द्वारा दिया जाने वाला दबाव बताया गया है। अब स्टेशन पर खाने-पीने के सामान कम दर पर उपलब्ध होंगे जबकि ट्रेनों में इसकी अधिक कीमत वसूली जाएगी।
दानापुर मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक अरविन्द रजक ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा खान-पान पर सर्विस टैक्स लगाया गया है, जिससे इसकी कीमत बढ़ गई है। बढ़ी दर पहली अक्टूबर से ही लागू कर दी गई है। इसमें मंडल स्तर पर कोई हेरफेर नहीं किया गया है।