
नवगछिया शहर समेत पूरे नवगछिया पुलिस जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में ईद-उल-अज्जहा (बकरीद) का
त्योहार शनिवार को मनाया जाएगा। इसकी तैयारी प्रशासनिक स्तर पर पूरी कर ली गई है। अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि पुरे नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र में कुल तिरेपन जगहों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है। इसके अलावा अनुमंडल मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष भी खोला गया है। साथ ही सभी बीडीओ और सीओ को आवश्यक निर्देश भी जारी कर दिये हैं।
उधर शहर व कई
ग्रामीण क्षेत्रों में बकरीद की नमाज के वक्त मुकर्रर कर दिए गए हैं।