ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गंगा में हुई नौका दौड़ प्रतियोगिता

बड़ी नौका में तीनटंगा, छोटी में रानी दियारा ने मारी बाजी
भागलपुर जिला अन्तर्गत पीरपैंती प्रखंड के सुदूरवर्ती रानी दियारा में जिउतिया पर्व के समापन के अवसर पर बुधवार को नौका प्रतियोगिता में तीनटंगा व रानी दियारा के नाविकों ने बाजी मारी। इससे पहले प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन क्षेत्रिय जिला पार्षद सरयुग मंडल तथा स्थानीय मुखिया अमित कुमार सिंह ने किया।

प्रथम पाली में छोटी नौका दौड़ प्रतियोगिता में कुल आठ नाविकों ने भाग लिया। जब कि दूसरी पाली में बड़ी नौका दौड़ प्रतियोगिता में दो नाविकों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुरसेला, रंगरा,पीरपैती एवं कहलगांव प्रखंड के नाविकों ने भाग लिया। जिसमें छोटी नौका दौड़ में प्रथम पुरस्कार रानी दियारा के नंद लाल मंडल को जिप सदस्य द्वारा कलर टीवी, द्वितीय स्थान पर रहे रानी दियारा के ही बबलू मंडल को मुखिया अमित कुमार सिंह, द्वारा साइकिल, तृतीय स्थान पर रहे एक चारी दियारा के ननकी मंडल को किसनदासपुर पंचायत की पंचायत समिति सदस्या मीना देवी द्वारा गैस लाईट तथा बड़ी नाव में प्रथम पुरस्कार तिनटंगा निवासी विजय मंडल को किसन दास पुर के उपमुखिया धर्मवीर मंडल द्वारा कलर टीवी तथा दुसरे स्थान पर रहे कुरसेला शेरमारी निवासी यमुना मंडल को रानी दियारा के सरपंच भगवान मंडल ने गैस लाईट बतौरा पुरस्कार दिया । इस अवसर पर कमेटी के टुलेश्र्वर मंडल,जर्नाद्धन कापरी, विपिन कुमार, गोपाल मंडल, शिवपुजन मंडल ,शंकर मंडल, योगेन्द्र मंडल, पंचायत समिति सदस्य उदय मंडल, मीना देवी, सरपंच से जुला देवी, पूर्व उपमुखिया अनंत कुमार, अशोक मंडल रविकान्त आदि प्रतियोगिता का नेतृत्व कर रहे थे । मंच संचालन योगेन्द्र मंडल व अध्यक्षता मुखिया अमित कुमार सिंह ने किया ।