नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र के दस हजार बच्चे गुरूवार को मध्याह्न भोजन से वंचित रह गये। जिसका कारण भोजन बनाने वाली एनजीओ के कर्मचारी हड़ताल पर बताये गए। जबकि नवगछिया नगर पंचायत के अठारह स्कुल के बच्चे भोजन का इंतज़ार करते रह गए। जहां इस दिन कई स्कूलों में परीक्षा भी चल रही थी।
इस मामले की सूचना प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी
सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता संजय कुमार को दे दी गयी। इसके अलावा इस मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क नहीं हो पाया।
वहीँ इस एनजीओ में कार्यरत रसोइया अरुण शर्मा ने बताया कि हमलोग सात रसोइया का वेतन चार महीना से नहीं दिया जा रहा है । मौके पर रूट ब्वाय फूल सिंह ने बताया कि हम चार लोगों का वेतन दो माह से बकाया है। वहीँ चार महिला सफाई कर्मी का भी वेतन दो माह से तथा एक गार्ड विनोद सिंह का वेतन एक माह से बकाया है। जबकि यही स्थिति एक बार पहले भी हुई थी तो परेशान कर वेतन का भुगतान किया गया था । इन कर्मचारियों के वेतन बकाया का समर्थन स्टोर कीपर संजय भगत ने भी किया।
इस मामले की सूचना प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी
सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता संजय कुमार को दे दी गयी। इसके अलावा इस मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क नहीं हो पाया।
वहीँ इस एनजीओ में कार्यरत रसोइया अरुण शर्मा ने बताया कि हमलोग सात रसोइया का वेतन चार महीना से नहीं दिया जा रहा है । मौके पर रूट ब्वाय फूल सिंह ने बताया कि हम चार लोगों का वेतन दो माह से बकाया है। वहीँ चार महिला सफाई कर्मी का भी वेतन दो माह से तथा एक गार्ड विनोद सिंह का वेतन एक माह से बकाया है। जबकि यही स्थिति एक बार पहले भी हुई थी तो परेशान कर वेतन का भुगतान किया गया था । इन कर्मचारियों के वेतन बकाया का समर्थन स्टोर कीपर संजय भगत ने भी किया।