शारदीय नवरात्र के प्रारंभ होते ही नवगछिया, तेतरी, बिहपुर, भ्रमरपुर, गोपालपुर, नगरह इत्यादि जगहों पर स्थित दुर्गा मंदिरों में चडी पाठ गूंजने लगे हैं। सुबह और शाम मंदिरों में होने वाली आरती में काफी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। जहां लोग धूप, दीप और अगरबत्ती इत्यादि से माता की आरती उतारते हैं। इसके बाद सभी श्रद्धालु एक स्वर से माता की आरती गाते हैं और माता के गुणों का गुणगाण करते हैं। इसके अलावा इन मंदिरों में सुबह पांच बजे से ही माता के दर्शन को श्राद्धालुओं का तांता लग रहा है।