अधिकार यात्रा के तहत आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आरा और बक्सर में
होने वाले दौरे को रणवीर सेना की धमकी को देखते हुए आनन-फानन में रद्द कर
दिया गया। रणवीर सेना के इन दोनों स्थानों पर नीतीश के विरोध का ऐलान किया
था। हालांकि यात्रा स्थगित करने के पीछे मधुबनी घटना की मुख्यमंत्री के
स्तर से मोनिटरिंग को बताया जा रहा है।
रणवीर सेना के संस्थापक ब्रह्मेश्वर मुखिया के पुत्र और राष्ट्रवादी किसान संगठन के प्रमुख इंदु भूषण ने भास्कर डॉट कॉम से कहा कि हर हाल में हम नीतीश कुमार का विरोध करने को तैयार थे। राष्ट्रवादी किसान संगठन की ओर से सीएम की सभा का विरोध की पूरी तैयारी थी। हम मानते हैं कि किसानों के तीखे विरोध की संभावना को देखते हुए मुख्यमंत्री के दौरे को रद्द कर दिया गया। इसके पहले भी जून में मुख्यमंत्री के आरा दौरे को टाल दिया गया था क्योंकि उस समय ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण था। मुखिया की हत्या आरा में अज्ञात बंदूकधारियों ने पहली जून को गोली मारकर कर दी थी।
इंदु भूषण ने कहा कि उनके पिता के हत्यारों को राज्य सरकार बचा रही है। इसमें केंद्र सरकार की भी मिलीभगत है। यही कारण है कि उनके पिता की हत्या की जांच सीबीआई से कराने से केंद्र ने इंकार कर दिया है। नीतीश कुमार जी इस पर चुप क्यों है? वे विधायक सुनील पांडेय और हुलास पांडेय को संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम किसी भी दल के कार्यकर्ता सम्मेलन का कतई विरोध नहीं करेंगे। लेकिन सीएम का विरोध हर हाल में होगा।
रणवीर सेना के संस्थापक ब्रह्मेश्वर मुखिया के पुत्र और राष्ट्रवादी किसान संगठन के प्रमुख इंदु भूषण ने भास्कर डॉट कॉम से कहा कि हर हाल में हम नीतीश कुमार का विरोध करने को तैयार थे। राष्ट्रवादी किसान संगठन की ओर से सीएम की सभा का विरोध की पूरी तैयारी थी। हम मानते हैं कि किसानों के तीखे विरोध की संभावना को देखते हुए मुख्यमंत्री के दौरे को रद्द कर दिया गया। इसके पहले भी जून में मुख्यमंत्री के आरा दौरे को टाल दिया गया था क्योंकि उस समय ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण था। मुखिया की हत्या आरा में अज्ञात बंदूकधारियों ने पहली जून को गोली मारकर कर दी थी।
इंदु भूषण ने कहा कि उनके पिता के हत्यारों को राज्य सरकार बचा रही है। इसमें केंद्र सरकार की भी मिलीभगत है। यही कारण है कि उनके पिता की हत्या की जांच सीबीआई से कराने से केंद्र ने इंकार कर दिया है। नीतीश कुमार जी इस पर चुप क्यों है? वे विधायक सुनील पांडेय और हुलास पांडेय को संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम किसी भी दल के कार्यकर्ता सम्मेलन का कतई विरोध नहीं करेंगे। लेकिन सीएम का विरोध हर हाल में होगा।